प्रयागराज : पीडीए के नये सामुदायिक केंद्र में उगी झाड़ियां, 4.25 करोड़ की लागत से बना है दो मंजिला भवन
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) जहां 32 वर्षो से एक इंच अपनी जमीन नहीं बढ़ा पाया है वहीं जो कुछ ढंग का निर्माण भी हुआ है वह खस्ताहालत होता जा रहा है। कालिंदीपुरम के 120 फिट रोड पर सवा चार करोड़ की लागत से बना शानदार सामुदायिक केंद्र अफसरों और कर्मचारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। नये सामुदायिक केंद्र के परिसर में बड़ी - बड़ी घास और पेड़ उग आये है जबकि दर्जनभर खिड़कियों के कांच टूट गये है। इस मामले को लेकर पीडीए के अफसर गंभीर नहीं है।
कालिंदीपुरम के 120 फिट रोड पर पीडीए का यमुनोत्री सामुदायिक केंद्र का निर्माण वर्ष 2013-14 में हुआ था जिसकी लागत सवा चार करोड़ रुपए थी। यह भवन दो मंजिला है जिससे एक बड़ा हाल, दर्जन भर कमरे, आधा दर्जन टायलेट सहित अन्य सुविधाएं हैं। पीडीए ने इस सामुदायिक भवन का निर्माण आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए किया था। आसपास के लोग शादी, जन्मोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए करवाया था जो कम दाम में लोगों को बुक करने पर कार्यक्रमों के लिए मिलता।
सामुदायिक केंद्र के निर्माण के बाद पीडीए के लोगों ने पब्लिक को सुविधा देने के बजाय मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था। इस दौरान सामुदायिक केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया है। बाहर की दीवार गिरने लगी है जबकि बाहर और परिसर में बड़ी - बड़ी घास, पेड़ उग आये है। सामुदायिक केंद्र में लगी दर्जन भर कांच की खिड़कियों को आसपास के लोगों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है। पीडीए उपाध्यक्ष डा अमितपाल शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। सभी सामुदायिक केन्द्रों की सूची मंगाकर उसकी जांच के आदेश दे रहा हूं कि किसके गड़बड़ी की वजह से सामुदायिक केंद्र की ऐसी स्थिति हुई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में आरोपी जफर अली को मिली जमानत
