UP News: धर्मांतरण कराने वाले काजी की राजस्थान में तलाश, सात राज्यों की युवतियों को बनाया शिकार
लखनऊ, अमृत विचार: आगरा पुलिस की एक टीम धर्मांतरण कराने वाले काजी की तलाश में राजस्थान में डेरा डाल लिया है। आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान इसी काजी के माध्यम से हिंदू युवतियों का धर्मांतरण कराता था। इसका खुलासा उसके दोनों बेटों ने बुधवार देर शाम को हुई पुलिस के सामने किया।
अब्दुल रहमान के दो बेटे और एक अन्य आरोपी को आगरा पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कलीम के जेल जाने के बाद अब्दुल रहमान ही अवैध धर्मांतरण के काम को संभाल रहा था। मामले में निकाह कराने वाले काजी का नाम भी सामने आया है, अब्दुल रहमान इसी काजी से धर्मांतरण कराया करता था। वह राजस्थान का रहने वाला है। अब उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक आरोपी काजी की तलाश में आगरा पुलिस की एक टीम बुधवार को पहुंच गई। वहां उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
सात राज्यों की युवतियों का कराया गया धर्मांतरण
अब्दुल रहमान के बेटे व अन्य आरोपी जुनैद को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि इन सभी ने सात राज्यों की युवतियों को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया है। आगरा पुलिस इन युवतियों की रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान के बेटे अब्दुल्ला, अब्दुल रहीम और दूसरे आरोपी जुनैद से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इनका नेटवर्क फैला हुआ है। इन्होंने कई युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। वहीं, यूपी के बरेली, अलीगढ़, रायबरेली और गाजियाबाद की युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया गया। आगरा पुलिस ने इनके द्वारा कुछ युवतियों के परिजनों से संपर्क किया गया है। इसके अलावा अन्य के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही युवतियों को रेस्क्यू किया जाएगा। धर्मांतरण गैंग के सदस्य आगरा निवासी रहमान कुरैशी के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ेः योग से 40% तक कम हो सकता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा, जानें क्या कहती है RSSDI की रिपोर्ट
