मुरादाबाद : 27,072 अभ्यर्थी 27 जुलाई को देंगे आरओ एआरओ की परीक्षा, तैयारी में जुटे अधिकारी
परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए हैं 61 केंद्र, दो हजार शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से आरओ, एआरओ (समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा 27 जुलाई को जिले में 61 केंद्रों पर कराई जाएगी। इसके लिए दो हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि शासन स्तर से परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्योति सिंह को नामित किया गया है। उनकी निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी होगी। केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित विभागों और सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे और संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। 27072 अभ्यर्थी एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा देंगे। दो हजार शिक्षकों में एक हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के रहेंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने लिए निर्देश संबंधित अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापकों को जारी किया है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : मूंढापांडे थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बालिग बनाकर भेजा जेल
