मुरादाबाद : मूंढापांडे थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बालिग बनाकर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

17 दिन जिला कारागार में रहा किशोर, एसपी सिटी कर रहे हैं मामले की जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार : मूंढापांडे थाना पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले नाबालिग आरोपी को बालिग बनाकर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग के पिता ने जन्मतिथि की पुष्टि करने के लिए पुलिस को हाईस्कूल की मार्कशीट भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने नहीं सुनी। नाबालिग आरोपी 17 दिन तक जिला कारागार में अपराधियों के बीच रहा। शिकायत के बाद प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड मुरादाबाद के आदेश पर आठ जुलाई को नाबालिग को किशोर न्यायालय भेजा। शिकायत के बाद पूरे मामले की एसपी सिटी जांच कर रहे हैं।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसका नाबालिग बेटा जिसकी जन्म तिथि 11 सितंबर वर्ष 2008 है वह गांव की युवती को जून माह में भगा ले गया था। युवती को पुलिस ने बरामद किया और मेडिकल व बयान के आधार पर नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। पिता के अनुसार नाबालिग को लेकर थाने पहुंच गए। वहां पर इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज से मिलने की बात कही। चौकी इंचार्ज ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। बेटे को नाबालिग बताते हुए हाईस्कूल की मार्कशीट की फोटो स्टेट चौकी इंचार्ज को दी। चौकी इंचार्ज ने मार्कशीट लाने की बात कही तो उसी रात इंस्पेक्टर को मार्कशीट ह्वाट्सएप कर दी। अगले दिन सुबह थाने पहुंचे तो पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से लिखवाकर लाने की बात कही।

नाबालिग के पिता प्रधानाध्यापक से लिखवाकर लेकर आए कि इसने वर्ष 2011 में हाईस्कूल पास किया है। इंस्पेक्टर को थाने पहुंचकर दोबारा कागज दिखाए तो उन्होंने चौकी इंचार्ज से बात करने के लिए कहा। नाबालिग को किशोर न्यायालय भेजने के लिए रुपये की मांग की। मना करने पर पुलिस ने 28 जून को 16 साल नौ माह के किशोर को जिला कारागार भेज दिया। इसके बाद प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड मुरादाबाद में प्रार्थना पत्र दिया। जांच के बाद आठ जुलाई को किशोर को किशोर न्यायालय भेजा गया।

किशोर के पिता का कहना है कि जिला कारागार में अपराधियों के साथ मेरे बेटे स्थिति खराब हो गई। मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सौंप दी। वहीं एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की मैं स्वयं जांच कर रहा हूं। शिकायकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: राज्य कर चोरी कर रही फर्मों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, एक फर्म सील

संबंधित समाचार