अमेठी में तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु
अमेठी: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली जगदीशपुर मार्ग पर चौधीपुर गांव के निकट शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के मुताबिक, पूरे टिकैत बढ़ौली गांव निवासी श्रीमौर्य (55) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी रायबरेली जगदीशपुर मार्ग पर चौधीपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जगदीशपुर थाने के प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढे़ः भारत सरकार ने 25 OTT apps और वेबसाइट्स किए बैन, ULLU से लेकर ALT तक शामिल, देखें पूरी लिस्ट
