बाराबंकी: ड्राइवर बनने गया था सऊदी, लेकिन कार चलाने के बजाया चारना पड़ रहा ऊँट, जानें पूरे मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सऊदी अरब में ड्राइवरी का सपना देखने वाले युवक का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब उसे वहां कार की जगह ऊँट पकड़ा दिए गए। मामला थाना कोठी क्षेत्र के ग्राम झबियापुर निवासी अवधराम रावत से जुड़ा है।

बताया कि ग्राम पारा मजरे लोहारपुर थाना असन्द्रा निवासी फुरकान पुत्र रहमान व लखनऊ स्थित तेज कुमार प्लाजा हजरतगंज के सोनू यादव ने खुद को एसएम इंटरप्राइजेज का संचालक बताकर अवधराम से 2 लाख रुपये लिए।

दावा किया कि उनका बेटा लवकुश सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करेगा लेकिन विदेश पहुंचते ही लवकुश को ड्राइवरी छोड़ ऊँट चराने का काम सौंपा गया। अवधराम का कहना है कि 8 महीने बीतने के बावजूद न तो उसका बेटा भारत लौट पाया और न ही एजेंट उसे वापस बुलाने की कोई ठोस कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

संबंधित समाचार