बुमराह की गेंदबाजी के प्रभावित हुए अंग्रेजी क्रिकेटर, कहा- दूसरे छोर से समर्थन मिलने पर....

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तब ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं, जब उन्हें गेंदबाजी के दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग मिलता है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड से 186 रन पीछे है। इस मैच में बुमराह को अब तक विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।  

ट्रॉट ने कहा, “बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है, और उनका इकोनॉमी रेट इस बात का सबूत है। बस किस्मत ने उनका थोड़ा साथ नहीं दिया। असल चुनौती दोनों छोर से दबाव बनाने की है।”  

उन्होंने आगे कहा, “जब बुमराह को दूसरे छोर से समर्थन मिलता है, तो वह बेहद सफल रहते हैं, लेकिन आज (शुक्रवार) ऐसा नहीं हुआ। जब गेंदबाजी इकाई थोड़ी कमजोर होती है, तो दोनों छोर से दबाव बनाना और भी जरूरी हो जाता है।”  

ट्रॉट ने यह भी बताया कि अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट की मांगों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा, “भारत को अपनी गेंदबाजी रणनीति में सुधार की जरूरत थी। तेज गेंदबाजों ने करीब 82 ओवर फेंके और केवल तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने 52 ओवर में चार विकेट हासिल किए। यह एक ऐसा पहलू है, जिस पर भारत को फिर से विचार करना होगा।”

यह भी पढ़ेःं मेस्सी और अल्बा पर लगा प्रतिबंध, इंटर मियामी ने जताई नाराजगी

संबंधित समाचार