बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 35 किलो नमकीन नष्ट, 6.76 लाख मूल्य का मैदा सीज
बाराबंकी, अमृत विचार। उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत छाया चौराहा स्थित सरस्वती स्वीट्स से नमकीन, देशी घी, लड्डू व छेना के नमूने लिए गए।
जांच में नमकीन की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई, रंग की मात्रा अधिक थी और पैकेट पर जरूरी जानकारी अंकित नहीं थी। करीब 35 किलो नमकीन मौके पर ही नष्ट कराई गई, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई। इसके बाद पल्हरी स्थित फतेह फ्लोर मिल पर छापा मारा गया, जहां भारी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। सूजी, मैदा और आटा की बोरियां सीधे फर्श पर रखी गई थीं। मौके से मैदा व सूजी के 4 नमूने लिए गए।
मिल परिसर में बाहरी जिलों की दो फर्मों हिना फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (रनिया, कानपुर देहात) और केयस फ्लोर मिल प्रा. लि. (चंदौली) के नाम से मैदा की पैकिंग हो रही थी, लेकिन संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं थे। संदेह के आधार पर 6.76 लाख के मैदा के 451 बोरे सीज कर दिए गए। इसके अलावा बाबा स्वीट्स, लखपेड़ाबाग चौराहा से भी बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया।
सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 9 खाद्य नमूने लिए गए और फतेह फ्लोर मिल को नोटिस जारी किया गया है। अनुपालन न करने पर मिल का संचालन बंद किया जाएगा। प्रवर्तन टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
