Bareilly: अब सबको बहन समझूंगा...हवालात से लंगड़ाते हुए निकला बच्ची से गंदी बात करने वाला
बरेली, अमृत विचार। अब मैं सबको अपनी बहन समझूंगा...लंगड़ाता हुआ आमिर जब हवालात से निकला तो यही कहता हुआ निकला। गैस चूल्हा ठीक करने वाला आमिर हवालात तक कैसे पहुंचा और फिर उसे हाथ जोड़ माफी क्यों मांगनी पड़ी ये सुनकर आपको भी गुस्सा आएगा।
बालाजी विहार इलाके के एक घर में आमिर गया तो गैस चूल्हा ठीक करने था। मगर उसकी गलत नियत आठ साल की बच्ची पर पढ़ गई। मासूम से गंदी हरकत के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिर हवालात में उसके साथ क्या हुआ इसका अंदाजा आमिर के लंगड़ाने से आसानी से लगाया जा सकता है।
मामला शनिवार का है, बालाजी विहार के एक मकान में आमिर को गैस चूल्हा ठीक करने के लिए बुलाया गया था। उसे रविवार को आने के लिए कहा गया था मगर वो शनिवार को ही पहुंच गया। जिस वक्त आमिर घर पहुंचा तब घर में बुजुर्ग महिला और आठ साल की बच्ची अकेली थी।
परिवार के दूसरे लोग काम से बाहर गए थे। लिहाजा अकेलेपन का फायदा उठाकर वह बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतनी देर में परिवार के दूसरे सदस्य घर में वापस लौट आए। मगर आमिर चूल्हा ठीक होने का बहाना बनाकर घर से निकल गया।
आमिर ने उसके साथ गंदी हरकत की है, ये बात बच्ची ने अपनी मां को बता दी। बच्ची की बात सुनकर परिवार के लोग भी गुस्से में आ गए और पुलिस से शिकायत की। लिहाजा प्रेमनगर थाना पुलिस ने कोहाड़ापीर बाखाना निवासी आमिर को अशरफ खां छावनी से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के बाद आमिर ने अपना जुर्म कबूल किया। आमिर ने बताया कि पानी पिलाने के बहाने उसने बच्ची को बुलाया और छेड़छाड़ की। पुलिस ने आमिर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
