Bareilly: अब भमोरा में ड्रोन से खलबली...कई गांवों में दिखने से लोगों में दहशत
भमोरा, अमृत विचार। लगातार गांव में ड्रोन दिखने को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। रात भी आसमान में ड्रोन उड़ते देखे गये है।
देवचरा निवासी गौरव गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता ने बताया कि रात 3:00 के आसपास दूसरे घर में रह रहे भाई आलोक गुप्ता ने फोन कर ड्रोन के बारे में बताया छत पर जाकर देखा तो काफी ऊंचाई पर लाइट दिखाई दे रही थी जो संभवत ड्रोन की थी।
भमोरा निवासी राजवीर और अंकुर गुप्ता ने बताया रात लगभग 2:30 बजे वह छत पर सो रहे थे। तभी उन्होंने चार ड्रोन उड़ते देखे उन्होंने मोबाइल निकाला तो ड्रोनकी लाइट बंद हो गई जिससे वीडियो नहीं बन पाई। वहीं सिरोही निवासी दिलशाद ने भी अपने घर के ऊपर ड्रोन देखा लोगों में ड्रोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चा है जैसे ड्रोन हमेशा पूर्व दिशा से ही आते है उनका टाइम देर रात्रि 2 से 3:30 बजे तक होता है।
