मुरादाबाद: ड्रोन की अफवाह के साइड इफेक्ट...भीड़ ने ड्यूटी से लौट रहे बिजली कर्मी और भाई को पीटा
मुरादाबाद, अमृत विचार। ड्रोन उड़ा कर चोरी करने की घटनाओं के शोर का अराजक तत्वों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है। नागफनी थाना क्षेत्र में बीते शनिवार तड़के बिजलीकर्मी और उसके भाई को लोगों ने चोर-चोर कहकर पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 15 आरोपियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। एक आरोपी राहुल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान हाथी वाला मंदिर निवासी मोहित कुमार बिजली विभाग में पेट्रोलमैन के पद पर तैनात है। उसकी ड्यूटी जीआईसी मुगलपुरा पावर हाउस पर चल रही है। मोहित ने नागफनी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार तड़के लगभग ढाई बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद भाई रोहित के साथ मझोला के लाइनपार एकता कालोनी में स्थित अपने नए मकान पर जा रहा था। रास्ते में नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव पहुंचा तो वहां बिजली घर के पास ही 12-15 लोगों ने उनकी बाइक रोक ली।
बाद में चोर-चोर का शोर मचाते हुए आरोपियों ने लात घूंसो, लाठी-डंडा और सरिया से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले में पेट्रोलमैन मोहित कुमार और उसके भाई रोहित को गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों आरोपियों से चंगुल से छुड़कार जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में मोहित कुमार की ओर से आरोपी राहुल, बाबू और भूरा समेत तीन नामजद और 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई।
थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत 15 आरोपियों पर मारपीट, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रविवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
