Saiyaara Box Office: सैय्यारा का क्रेज लगातार 11वें दिन भी जारी, बंपर कमाई के साथ 250 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने भारतीय बाजार में 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका है। अहान और अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। 

‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। इसने पहले दिन 21.5 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। पहले सप्ताह में सैयारा ने भारतीय बाजार में 172. 75 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं, आठवें दिन 18 करोड़, नवें दिन 26.5 करोड़, दसवें दिन फिल्म ने 30 करोड़ रूपये की कमाई की है। अब 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सितारे सैयारा ने 11वें दिन 9.5 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म सैयारा भारतीय बाजार में 256 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़े : दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों का पुनर्निर्माण शुरू, पाकिस्तान के पेशवर में पुश्तैनी इमारत पर खर्चे जायेगें 7 करोड़

संबंधित समाचार