यूपी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, प्रदेश में कहीं किसान खुश तो कहीं हलकान
अमृत विचार, लखनऊ: लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। इस दौरन करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चली। इससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी किया है। हजरतगंज, कैसरबाग, हनुमान सेतु, आईटी चौराहा इलाके में आज दोपहर करीब 1 बजे बारिश शुरू हो गई। अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान तमाम लोग भीग गए।
.jpg)
कुछ लोग मेट्रो लाइन के नीचे, दुकान, यात्री शेड आदि के नीचे रुककर भीगने से बचे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 30 घंटों में लखनऊ और आसपास भारी बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
.jpg)
उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश के बीच कहीं किसान खुश तो कहीं हलकान
प्रदेश में बारिश के बीच किसी क्षेत्र के किसान खुश हैं तो कहीं कम या ज्यादा बारिश से परेशान भी हैं। दोनों स्थितियों पर लेकर राज्य सरकार ने संबधित विभागों को गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहत, सिंचायी और कृषि विभाग को हालातों पर खास नजर रखने की हिदायत दी है।
कुछ क्षेत्रों में बारिश से फसलों को लाभ हो रहा है, तो कुछ क्षेत्रों में बाढ़ से फसलें बर्बाद भी हो रही हैं। दरअसल, कुछ क्षेत्रों में, बारिश से धान और अन्य खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है, जिससे किसानों को खुशी है। वहीं, बारिश से जलाशयों और तालाबों में भी पानी भर रहा है, जो किसानों के लिए सिंचाई का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
दोनों स्थितियों पर लेकर राज्य सरकार ने संबधित विभागों को जारी की गाइडलाइंस
उदाहरण के तौर पर सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा ब्लॉक में कनरखी-अटौरा ग्राम पंचायत में किसानों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। दूसरी ओर कई किसान आशंकित भी हैं क्योंकि, घाघरा नदी के तराई क्षेत्र में रहने वाले किसानों को अधिक बारिश से बाढ़ की आशंका रहती है। लेकिन किसानों का कहना है कि बाढ़ से ज्यादा सूखे की मार से डर लगता है।
राहत, सिंचायी, कृषि विभागों के प्रमुखों पर खास नजर रखने के हैं निर्देश
बारिश के अलग-अलग मिजाज की बात करें तो नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, मुरादाबाद में अपेक्षानुरुप बारिश न होने से आम लोगों के साथ किसान भी परेशान हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बाजपत और गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही जारी है।
ये भी पढ़े : रक्षाबंधन पर जैविक राखी से महकेगी भाइयों की कलाई, CSIR-NBRI ने तैयार की फ्लोरल बायोडिग्रेडेबल की राखियां
