शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन की तैयारियां शुरू, 17 से पहले बन जाएगी आवास तक सड़क और नाली
लखनऊ, अमृत विचार : अंतरिक्ष यात्रा कर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 17 अगस्त को शुभांशु शहर आ रहे हैं। उनके आने से पहले नगर निगम त्रिवेणी नगर स्थित उनके आवास तक सड़क और नालियां तैयार करा देगा। इसे लेकर ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मुख्य अभियंता कार्यालय से इसके लिए ठेकेदार का चयन भी हो चुका है। जल्द ही सड़क और नाली निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
अंतरिक्ष में भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाले शुभांशु शुक्ला का आवास पैतृक आवास त्रिवेणी नगर में है। एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के हिस्से के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद वह 15 जुलाई को अमेरिका के फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र सकुशल लौट आए हैं। उनके आने से पहले ही सड़क और नालियों का निर्माण करा लिया जाएगा।
25 जून को फ्लोरिडा से अंतरिक्ष रवाना होने के दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल उनके आवास त्रिवेणी नगर पहुंचे थे। उनके परिजनों को बधाई दी। साथ ही उनकी गली और नाली निर्माण बनाने का वायदा किया था। ई-टेंडरिंग के फेर में अभी तक सड़क और नाली के निर्माण का कार्य अटका हुआ था। चूंकि अब शुभांशु 17 अगस्त को लखनऊ पहुंच रहे हैं।
ऐसे में नगर निगम ने इससे पहले ही कार्य पूरा करने के लिए कमर कसते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले मैनुअल टेंडर से कार्य कराने की योजना थी, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता का उच्च स्तर बनाए रखने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने ई-टेंडरिंग से ही कार्य कराने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े : यूपी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, प्रदेश में कहीं किसान खुश तो कहीं हलकान
