शाहजहांपुर: वकीलों के सामने एसडीएम साहब ने पकड़े कान और लगाई उठक-बैठक...जानिए पूरा मामला
पुवायां, अमृत विचार। तहसील पुवायां में नए एसडीएम रिंकू सिंह राही ने कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले ही निरीक्षण में ऐसा संदेश दिया जो तहसील कर्मियों से लेकर अधिवक्ताओं तक के बीच चर्चा का विषय बन गया। तहसील परिसर में फैली गंदगी और पान मसाला की पीक देखकर वह भड़क उठे और अधिवक्ताओं को कड़े शब्दों में सफाई बनाए रखने की चेतावनी दे डाली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक मुंशी को खुले में शौच करते देखा तो वहीं सार्वजनिक रूप से उठक बैठक लगवा दी। इसके बाद वह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जहां वकीलों से संवाद करते हुए उन्होंने खुद माइक पकड़ा और तहसील भवन के शौचालयों की गंदगी की बात सामने आने पर खुद ही उठक-बैठक लगाकर उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा, अपनी गलती स्वीकार करना गलत नहीं, बल्कि उसे सुधारने की जिम्मेदारी का पहला कदम है। मैंने अपनी तरफ से यह स्वीकार किया है और यही उम्मीद आप सबसे करता हूं। एसडीएम के इस व्यवहार ने एक ओर तहसील स्टाफ और अधिवक्ताओं को हैरान किया, वहीं कई लोगों ने इसे अनुशासन और जवाबदेही का नया उदाहरण बताया।
नवागत एसडीएम आईएएस रिंकू सिंह ने संभाला चार्ज
अधिवक्ताओं के धरने के बाद एसडीएम चित्रा निर्वाल का तबादला हुआ और आईएएस रिंकू सिंह राही ने एसडीएम का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई व अन्य तमाम कमियों के निरीक्षण किया और सुधार के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को उनके कार्यालय तक पहुंचने में जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी से सीधे संवाद किया।
उन्होंने कहा, वह क्षेत्र में बच्चों का एक समूह बनाएंगे, जो सीधे उनके सम्पर्क में रहेंगे और क्षेत्र की समस्याएं बताएंगे। इसके अलावा प्रत्येक गांव में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनवाएंगे, जिसके माध्यम से ग्रामीण किसी भी समय सीधे शिकायत उन तक पहुंचेगी। साथ 100 फीसदी शिक्षा लाना उनकी प्राथमिकता होगी।
स्कूली बच्चों को तहसील में देख भड़के एसडीएम
नवागत एसडीएम की पोस्ट पर तहसील पहुंचे आईएएस रिंकू सिंह के कार्यालय के पास कुछ नाबालिग बच्चे अपने माता पिता के साथ दिखे। जिस पर उन्होंने पिता से बच्चों के आने का कारण पूछा। अभिभावक बोले कि हम शिकायत लेकर आ रहे थे सो बच्चों को भी ले आए। स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने का हवाला देते हुए उन्होंने बच्चों के पिता को भी उठक बैठक लगवा दी।
स्वागत में पहुंचे लेखपाल संघ को लगाई फटकार
नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही के कार्यालय पहुंचने पर लेखपाल संघ का शिष्ट मंडल उनके कार्यालय पर बुके लेकर स्वागत करने पहुंचे। संघ के लेखपालों के हाथ मे बुके देखकर उन्होंने उन्हें वहीं रोक दिया और बुके की कीमत पूछी। लेखपाल ने साढ़े चार सौ रुपए का बुके होना बताया, तो उन्होंने तत्काल लेखपाल को अपने क्षेत्र के गरीबों को साढ़े चार सौ के हिसाब से रकम देने की बात कहते हुए फटकार दिया और सही ढंग से काम करने के निर्देश दिए।
