Chhattisgarh encounter : सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तीन जवान घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट होने से तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। 

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से सटे जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर था। उन्होंने बताया कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सोमवार को शुरू किए गए अभियान में राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं। 

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान, एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया। साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गईं। 
चव्हाण ने बताया, "अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में भेजा जा रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर है।"

उन्होंने कहा कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए जमीनी स्तर पर तैनात बलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस समय सटीक स्थान और अन्य विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है। इस कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 226 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 208 बस्तर संभाग में मारे गए। बस्तर संभाग में बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोनाडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं। 

संबंधित समाचार