रायबरेली: बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
बछरावां/रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम थुलेंडी की ईदगाह निकट दो बाइक आमने सामने से भिड़ गए। इसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में ले लिया है। घटना मंगलवार शाम 7 बजे के आसपास की है।
राहुल चंद्र पुत्र रमेश चंद्र (32) निवासी आज़ाद नगर कैम्पबेल रोड बालागंज लखनऊ अपनी बाइक से महराजगंज से बछरावां की तरफ आ रहे थे। वही कुलदीप पुत्र रामस्वरूप (24) निवासी ग्राम कुसिहा कोतवाली महराजगंज बाइक द्वारा बछरावां से महराजगंज की तरफ जा रहे थे।
थुलेंडी चौराहे पर स्थित ईदगाह के सामने दोनों बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइको की टक्कर इतनी जबरदस्त थी इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि दोनों बाइक सवारों की मौत बछरावां सीएचसी पहुंचने से पहले ही हो गई।
मौके पर मौजूद लोंगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है। डॉक्टरों के परीक्षण में दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली है। मृतकों की पहचान हो गई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
