गांदरबलः सिंध नदी में गिरी ITBP जवानों को ले जा रही बस, तलाश और बचाव अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार को नदी में गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई और बस में सवार सभी कर्मियों को बचा लिया गया। 

हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने लोग सवार थे। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

यह भी पढ़ेः बहुत कमजोर स्थिति में मोदी... क्यों नहीं कर रहे ट्रंप के दावों का खंडन, कांग्रेस का पीएम पर तीखा हमला

संबंधित समाचार