नागपंचमी पर गोमती में नहाने गया युवक डूबा, SDRF ने निकाला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार: कोतवाली देहात क्षेत्र के बेलामोहन गांव में नागपंचमी के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का 25 वर्षीय युवक संतोष उर्फ हरकंडी मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने दोस्तों के साथ गोमती नदी में स्नान करने गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक को डूबता देख साथी घबरा गए और भागकर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को दी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। गांव के प्रधान पति राहुल कुमार ने इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से छह निषाद गोताखोरों को नदी में उतारा गया, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल सका।

बुधवार को दोपहर में SDRF की टीम ने युवक का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरूई गांव के पास से बरामद किया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव ने बताया कि युवक का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग 

संतोष अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता श्रीपाल की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका कोई भाई-बहन भी नहीं था। उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

ये भी पढ़े : बाराबंकी पुलिस और SOG टीम की बड़ी सफलता: मुठभेड़ में धरा गया शातिर बदमाश, जेवर और असलहा बरामद

संबंधित समाचार