मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में टेक स्किल्ड बन रहे यूपी के युवा, सेवा मित्र पोर्टल से आया बड़ा बदलाव   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार तकनीक के सहारे शासन-प्रशासन को अधिक पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित सेवा मित्र पोर्टल प्रदेश में न सिर्फ घरेलू सेवाओं की आसान उपलब्धता का माध्यम बना है, बल्कि यह हजारों कुशल कामगारों के लिए रोजगार का सशक्त जरिया भी सिद्ध हो रहा है। 

बयान के मुताबितक सरकार के इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर हजारों कामगार आत्मनिर्भर बन रहे हैं। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश न केवल तकनीकी रूप से आगे बढ़ रहा है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर प्रदेश’ की ओर ठोस कदम भी बढ़ा रहा है। 

बयान के अनुसार जून 2025 तक सेवामित्र पोर्टल की प्रगति पर नजर डालें तो अब तक कुल 39,857 सेवा बुकिंग की जा चुकी हैं और यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि प्रदेश की जनता इस सुविधा को तेजी से अपना रही है तथा उसे इसका लाभ भी मिल रहा है। 

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा सेवामित्र हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 155330 पर 38,49,028 फोन कॉल रिसीव की गईं। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, एसी तकनीशियन, बढ़ई, धोबी आदि जैसी दैनिक घरेलू सेवाएं घर बैठे उपलब्ध हो। 

साथ ही, कुशल कामगारों को उनके घर के नजदीक ही काम मिले, जिससे उन्हें दूसरे शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। बयान के अनुसार सरकार की यह पहल केवल उपभोक्ताओं के लिए ही नहीं, बल्कि कामगारों के लिए भी आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, वर्तमान समय में 52,349 कुशल कामगार इस पोर्टल पर पंजीकृत हैं। 

ये भी पढ़े : मेडिकल कालेजों में MBBS और BDS सीटों पर च्वाइस फीलिंग प्रारम्भ, 31 जुलाई से अगस्त तक चलेगा 13000 सीटों पर प्रवेश

संबंधित समाचार