Earthquake: छत्तीसगढ़ के जशपुर में भूकंप के झटके, खनकते रहे बर्तन, हिलती रहीं दरवाजे-खिड़कियां, घरों से बाहर भागे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आज सुबह करीब सात बजकर 31 मिनट पर आया। इस दौरान लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से करीब चार से पांच सेकंड तक घरों में रखे बर्तन खनकते रहे और दरवाजे-खिड़कियां हिलती रहीं। भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। स्थानीय लोग सतर्क हैं और सावधानी बरत रहे हैं। 

घरों से बाहर निकले लोग

झटकों के महसूस होते ही लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। उस समय कुछ लोग पहले से ही बाहर थे जबकि कई लोग बिस्तर से उठकर तुरंत आंगन या गली में निकल गए। अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ।

हालांकि लोगों ने इसे लेकर आपस में चर्चा की और कई लोग देर तक एहतियात के तौर पर बाहर ही खड़े रहे। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन स्थानीय लोग सतर्क हैं और सावधानी बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Malegaon Blast Case: मालेगांव बम ब्लास्ट केस में आज आ सकता है कोर्ट का फैसला, जानिए साध्वी प्रज्ञा समेत कौन-कौन हैं आरोपी

संबंधित समाचार