चित्रकूट: तुलसीतीर्थ राजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, मानस मंदिर में की पूजा अर्चना
चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तुलसीतीर्थ राजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने तुलसी जन्म कुटीर में पूजा अर्चना की। वह तुलसी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी का विमान गुरुवार पूर्वाह्न लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर राजापुर में वशिष्ठ गुरुकुलम में बने हेलीपैड पर उतरा।
सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी आए हैं। सीएम योगी ने तुलसी जन्मकुटीर और मानस मंदिर पर पूजा अर्चना की। बाद में उन्होंने तुलसी रिसोर्ट में चल रहे तुलसी जन्म महोत्सव में जगद्गुरु रामभद्राचार्य और संत मुरारी बापू से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर चार अपर पुलिस अधीक्षक, 19 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 27 थानाध्यक्ष, 67 निरीक्षक, 239 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 35 महिला उप निरीक्षक, 930 हेड कांस्टेबिल/कांस्टेबिल, 118 महिला आरक्षी, 52 यातायात आरक्षी/मुख्य आरक्षी/उपनिरीक्षक, 37 एलआईयू मुख्य आरक्षी/आरक्षी/उपनिरीक्षक, चार पीएससी कंपनी की ड्यूटी लगाई गई है।
