बदायूं: पति से झगड़े में धक्का लगने से गई सास की जान...आहत बहू ने कर लिया फांसी लगाकर सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बिल्सी थाना क्षेत्र में पारिवारिक झगड़ा दो महिलाओं की मौत की वजह बन गया। बहू और पोते के झगड़े में बीच बचाव कराने आई बुजुर्ग महिला की धक्का लगने के बाद चोट लगने से मौत हो गई। दादी सास की मौत से आहत हुई बहू ने अगली सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। अब ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है।

मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू का है। जहां रहने वाली दीपक और उसकी पत्नी बुधवार की शाम आपस में झगड़ा कर रहे थे। पोते और बहू को झगड़ा करते देखा तो घर में मौजूद दादी गंगा देवी दोनों को समझाने लगीं। उन्होंने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो गंगा देवी को धक्का लगा और गिरने से लगी चोट के बाद उनकी मौत हो गई। पूरा परिवार बुजुर्ग महिला की मौत से सदमे में आ गया। 

इधर दादी सास की मौत के बाद सपना अपराध बोध में थी। गंगा देवी की मौत को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बहू सपना ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। कमरे में उसका शव लटका मिलने से पूरा परिवार सकते में आ गया। बताया जा रहा है कि चार साल पहले ही सपना और दीपक की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार