अमेठी में किशोरी ने लगाया फांसी, संदिग्ध हालात में कमरे में लटका मिला शव
घर में अकेली थी 16 वर्षीय अंतिमा • पिता दुकान पर थे, लौटे तो बेटी की मिली लाश • पुलिस जांच में जुटी
अमेठी, अमृत विचार : जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित पूरे जय सिंह का पुरवा गांव में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किशोरी का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। 16 वर्षीय अंतिमा कनौजिया घर में अकेली थी और उसके पिता पास की दुकान पर गए हुए थे। परिजन किशोरी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिता दुकान पर थे, लौटे तो बेटी की मिली लाश : जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता नंदलाल कनौजिया दोपहर के समय घर के पास ही एक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उनकी बेटी अंतिमा घर में अकेली थी। कुछ समय बाद जब वह लौटे तो कमरे का नजारा देख दंग रह गए। किशोरी फंदे से झूल रही थी। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच : घटना की जानकारी मिलते ही गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, "जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लड़की ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, यह जांच का विषय है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।"
गांव में पसरा मातम : घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी किशोरी की असमय मौत पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें:- मंदिरों से चोरी कर भाग रहे थे शातिर चोर, मुठभेड़ में पकड़े गए : एक के पैर में लगी गोली, 12 घंटे और हथियार बरामद
