मंदिरों से चोरी कर भाग रहे थे शातिर चोर, मुठभेड़ में पकड़े गए : एक के पैर में लगी गोली, 12 घंटे और हथियार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कौशांबी में भोर के वक्त हुई पुलिस मुठभेड़, मंदिरों से कुंतलों वजनी पीतल के घंटे चुराकर भाग रहे थे आरोपी, SP बोले– गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी

कौशांबी, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को शुक्रवार भोर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार होने की कोशिश के बाद पकड़ में आ गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास हुई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे। चेतावनी दिए जाने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मंदिरों से चोरी हुए थे कई कुंतल वजनी पीतल के घंटे : कुछ दिन पहले पिपरी थाना क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर और कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव स्थित मंदिर से भारी-भरकम पीतल के घंटे चोरी हो गए थे। जांच में सामने आया कि यह काम पेशेवर चोर गिरोह का था, जो धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के रहने वालों के रूप में : पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अरविंद कुमार बिंद, निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम अयोध्या प्रसाद, निवासी मिर्जापुर है। दोनों से दो तमंचे, कारतूस और चोरी किए गए 12 घंटे बरामद किए गए हैं।

पुलिस की सतर्कता से बचा धार्मिक संपत्ति का नुकसान : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरफ्तारी मंदिरों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। साथ ही ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में भरोसा भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:- मलिहाबाद CHC में जांच टीम को जांच से रोका गया, बीसीपीएम पर संगठित साजिश का आरोप

संबंधित समाचार