आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का कड़ा प्रहार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद रात में दोनों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

बयान में यह भी कहा गया कि रात भर रुक-रुक कर तीव्र गोलीबारी होती रही और ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और संगठन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस सप्ताह कश्मीर में यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले, 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान-दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था, जो कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः ‘सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं लेगा... ये एक अच्छा कदम है’, ट्रंप ने किया ये वादा

संबंधित समाचार