Bareilly: दोस्तों से मिलने आई थी नेपाली लड़की...चोर समझकर पीटने वाले चार युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। किला इलाके में चोरी के शक में एक युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। लड़की भीड़ के आगे गिड़गिड़ा रहे थी,मगर भीड़ में शामिल युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी और खूब मारा पीटा। अब हरकत में आई पुलिस ने मारपीट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

पूरा मामला किला इलाके के मोहल्ला बारादरी का है, जहां रात के वक्त युवती घर की छत पर फोन से बात कर रही थी। तभी इलाके में चोर आने का शोर मच गया और युवती ने छत से छलांग लगा दी। गली में मौजूद लोगों ने लड़की को चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया। एसपी सिटी मानुष पारिख ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और लड़की को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक लड़की मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है, वह नोएडा में रहकर काम कर रही है। अपने किसी काम के सिलसिले में इलाके में रहने वाले रेशम सिंह और विनय गंगवार के बुलाने पर बरेली आई थी। उन्हीं के मकान की छत पर फोन से बात कर रही थी तभी भीड़ ने उसे चोर समझ लिया।

संबंधित समाचार