Bareilly: जिला महिला अस्पताल में गूंजी तीन किलकारियां...महिला ने ट्रिप्लेट बच्चों को दिया जन्म
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में रविवार को गम्भीर प्रसव पीड़ा में भर्ती हुई मरीज ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, स्टाफ ने सूझबूझ के साथ सुरक्षित प्रसव कराया, तीनों बच्चे और जच्चा स्वस्थ्य हैं।
शहर के फतेहगंज के सिहोरा गांव निवासी अशरफ की पत्नी कमरुन्निसा 9 माह की गर्भवती थीं, रविवार तड़के करीब 4 बजे उसे गंभीर प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर परिजन करीब 5 बजे उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे, यहां स्टाफ ने मरीज की हालत गंभीर देख फौरन लेबर रूम में शिफ्ट किया। आनन-फानन में प्रसव कराया तो महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया, प्रसव कराने वाले स्टाफ में वरिष्ठ डॉक्टर सीमा सिंह के साथ रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्वनी व नर्सिंग स्टाफ मधु और वाणी शामिल रहे।
एमसीएच में पहली बार हुए ट्रिप्लेट चाइल्ड
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि ट्रिप्लेट डिलीवरी अन्य की तुलना में जटिल होती है लेकिन स्टाफ ने पूरी सूझबूझ दिखाते हुए प्रसव कराया। हालांकि एमसीएच विंग बनने के बाद ट्रिप्लेट प्रसव के ये पहला मामला है। हालांकि तीनों शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।
