कानपुर: सड़क पर बने गड्ढों में सपाइयों ने रोपी धान की पौध, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर स्मार्ट सिटी के दक्षिणी इलाके में चौधरी राम गोपाल यादव चौराहे बर्रा 8 से जरौली और वनपुरवा को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहाल हालत के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। पार्षद पति व सपा नेता अर्पित यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने के बाद धान की पौध रोपी।

सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

काफी समय से खराब पड़ी इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों की वजह से यहां आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, और बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं और उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।

cats

सरकार पर अनदेखी का आरोप

पार्षद पति सपा नेता अर्पित यादव ने इस प्रदर्शन के दौरान कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन और सरकार से इस सड़क की मरम्मत की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने और सड़क को ठीक कराने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। वहीं प्रदर्शन की खबर के उपरांत जिला प्रशासन ने सड़क पर मलवा डाल दिया जिसके कारण सड़क के हालात और खराब हो गए हैं। जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।  

संबंधित समाचार