Bareilly: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बिजली विभाग का बाबू अब हुआ निलंबित
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के कार्यालय सहायक अजीत कुमार को शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने निलंबित करके उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है।
सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रथम कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक को शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 1.76 लाख रुपये और मिले थे। उसके खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
