बदायूं: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
उसहैत, अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के नौवें दिन मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा के लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उसहैत निवासी राजू पुत्र चिरौंजीलाल अपने पड़ोसी वीरपाल उर्फ वीरे पुत्र रक्षपाल के साथ 27 जुलाई को बाइक से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। गांव कमले नगला और बंगश नगला के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों युवक मय बाइक खंती में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद घायल अपने घर वापस आ गए थे लेकिन सोमवार सुबह वीरपाल की तबीयत बिगड़ गई।
उनका भतीजा अवधेश वीरपाल को इलाज के लिए बदायूं के अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही वीरपाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के दो छोटे बेटे और दो छोटी बेटियां हैं। मकान टूटा पड़ा है। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। अब उनके सामने आर्थिक तंगी आ जाएगी। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता, चेयरमैन नवाब हसन ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
