Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट का हीरो लौटा मुंबई, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत, सेल्फी- ऑटोग्राफ की लगी होड़  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने के बाद बुधवार को लंदन से मुंबई पहुंच गए। सिराज ने पांच मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक 23 विकेट लिए। उन्होंने ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था।

हैदराबाद का रहने वाला यह 31 वर्षीय खिलाड़ी काले रंग की कैजुअल पोशाक में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सिराज से सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए अनुरोध किए गए, लेकिन वह जल्दी से कार में सवार होकर हवाई अड्डे से निकल गए। 

ये भी पढ़े : ओवल टेस्ट: जडेजा और सुंदर ने जड़ा अर्धशतक, भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी, इंग्लैंड को दिया 374 रनों का लक्ष्य

संबंधित समाचार