Bareilly: फेसबुक पर लिखा 'गुड बाय जिंदगी'...मेटा अलर्ट मिलते ही 10 मिनट में पुलिस ने बचाई युवक की जान
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने बुधवार को मेटा और पुलिस दोनों को सकते में डाल दिया। युवक फेसबुक पर गले में फंदा डालकर वीडियो शेयर कर गुड बाय जिंदगी कैप्शन के साथ पोस्ट कर दिया। मेटा से ये अलर्ट जब पुलिस को मिला तो लोकेशन ट्रेस कर उसके घर पहुंच गई। जहां युवक पुलिस को सही सलामत मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी को डराने के लिए ये कमद उठाया था।
बुधवार बरेली पुलिस को मेटा अलर्ट मिला की बारादरी थाना क्षेत्र में किसी युवक ने सुसाइड कर लिया है। फेसबुक पर अपलोड वीडियो के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई। मामला कालीबाड़ी के फाल्तूनगंज का निकला। 21 वर्षीय युवक ने अपनी फेसबुक पर गुड बाय जिंदगी लिखकर गले में फंदा डाले हुए वीडियो शेयर किया था। पुलिस फाल्तूनगंज युवक घर पहुंची को वह अपने कमरे में था और मोबाइल फोन बंद कर लिया था।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान था, क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहती। जिसकी वजह से फेसबुक पर ये वीडियो उसको शेयर करना पड़ा। उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय ने युवक की संवेदनशीलता के साथ काउंसलिंग की और उसको भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने को कहा।
