हमीरपुर: 5000 की रिश्वत लेते चकबंदी सहायक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) बांदा मण्डल ने एक कनिष्ठ सहायक चकबंदी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक सामान्य नागरिक से जमीन के दस्तावेज़ दाखिल खारिज कराने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी। 

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के चंदूपुर गांव के जीतू निषाद ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज करायी थी कि कनिष्ठ सहायक चकबंदी प्रमोद कुमार ने उसकी मां के नाम रजिस्टर्ड बैनामा का दाखिल खारिज कराने के लिए पांच हजार की रिश्वत मांगी है। बांदा एंटी करप्शन टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाकर आरोपी प्रमोद कुमार ने रिश्वत की राशि स्वीकार की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 

यह कार्रवाई शाम चार बजे के आसपास हुई, जो पूरी तरह कैमरे की निगरानी और साक्ष्य के तहत दर्ज की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना सुमेरपुरए जनपद हमीरपुर में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद टीम आरोपी को लेकर बांदा लौट गई। 

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet: कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति योजना को मिली मंजूरी

 

संबंधित समाचार