शाहजहांपुर : पत्नी को आशिक के साथ पकड़ा, मांग भरवा कर प्रेमी को सौंप दी पत्नी
घर से ऑटो लेकर निकला था पति, मोहल्ले वालों ने दी सूचना तो पकड़े गए दोनों
निगोही, अमृत विचार: निगोही के एक मोहल्ले में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक ऑटो चालक ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी को उसके 22 वर्षीय प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। लेकिन, पति ने न तो गुस्सा किया और न ही बखेड़ा खड़ा किया, बल्कि संयम दिखाते हुए प्रेमी से पत्नी की मांग भरवाई और थाने में समझौतानामा सौंप कर पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब निगोही क्षेत्र के एक गांव का निवासी ऑटो चालक रोज की तरह अपने ऑटो को लेकर घर से निकला। इसी बीच उसकी गैरमौजूदगी में क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाला उसकी पत्नी का प्रेमी घर आ गया। मोहल्ले वालों ने घर में युवक के होने की सूचना पति को दी। सूचना मिलते ही वह तत्काल घर पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी और युवक को साथ देखा। पत्नी और युवक को रंगेहाथ पकड़ने के बाद भी पति ने शांतिपूर्वक स्थिति को संभाला। उसने पत्नी से पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई।
इस पर पति ने कहा कि वह महिला को अब नहीं अपना पाएगा। ऐसे में वह अपने प्रेमी के साथ ही चली जाए। यह कहकर पति ने प्रेमी से महिला की मांग भरवा दी। इसके बाद पति थाने पहुंचा, जहां तीनों पक्षों की सहमति से एक लिखित समझौतानामा तैयार किया गया। पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को खुशी-खुशी विदा कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है। अब बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर पति के परिजनों के बीच अलग से विचार-विमर्श चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा पति का शांत और व्यावहारिक रवैया।
ये भी पढ़ें - Bareilly : ढाई माह बाद मिला था लड़की का कंकाल...हत्या के तीन दोषियों को आजीवन कारावास
