Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दिल्ली, अमृत विचारः दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। यह घटना मामूली पार्किंग विवाद के चलते हुई। निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार रात को यह वारदात हुई, जब स्कूटी को गेट से हटाने की बात पर बहस बढ़ गई। इस दौरान हमलावरों ने हुमा के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, आसिफ ने पड़ोसी से उनकी स्कूटी को गेट से हटाकर किनारे करने को कहा था, लेकिन इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आसिफ की पत्नी ने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब पड़ोसियों के साथ उनके पति का पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ हो। उन्होंने कहा, "मेरे पति काम से घर लौटे थे। गेट के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी। जब उन्होंने स्कूटी हटाने को कहा तो पड़ोसी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी और तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।"

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, गौतम और उज्ज्वल, जो सगे भाई हैं, को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उज्ज्वल ने सबसे पहले आसिफ पर हमला किया था। मामले की जांच जारी है, और आसिफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से परिवार में गम का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ेंः आठ अगस्त : महात्मा गांधी ने की भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत

संबंधित समाचार