भाषा के बाद अब भारतीय पहनावे से भी दिक्कत! दिल्ली के टुबाता में प्रवेश को लेकर बवाल, इंडियन कपड़ो के चलते कपल की एंट्री बैन
दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां इलाके में लैविश रेस्टोरेंट तुबाता में एक कपल कोअंदर जाने से रोका गया क्योकि उन्होंने भारतीय परिधान पहना हुआ था । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार ये कपल रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर ये कह रहे हैं कि उन्हें भारतीय कपड़े होने की वजह से उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया हैं। इस वीडियो में देख जा सकता हैं कि इस कपल ने सूट-सलवार और पैंट, टी-शर्ट पहना हुआ था। जो की पूरी तरह से भारतीय परिधान है। इस वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली के टूरिस्ट मंत्री कपिल मिश्रा ने संज्ञान लिया।
इस घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के रेस्तरां में भारतीय परिधान के कारण एक युगल को प्रवेश से रोकने वाला वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिल्ली के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पीतमपुरा के एक रेस्तरां में भारतीय परिधानों पर प्रतिबंध का एक वीडियो सामने आया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है। अधिकारियों को मामले में जांच करने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ सोशल मीडिया के एक उपयोगकर्ता द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किये गये इस घटना के एक वीडियो का हवाला देते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘ दिल्ली में यह‘अस्वीकार्य’ है।’’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
https://twitter.com/Hinduism_sci/status/1953783713407676832
भारतीय कपड़े पहने कपल को नहीं मिली राजधानी के रेस्टोरेंट में एंट्री
कथित घटना तीन अगस्त को पीतमपुरा मेट्रो परिसर स्थित एक रेस्तरां में हुई। वीडियो में टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति और कुर्ता-सलवार पहने एक महिला कथित तौर पर भारतीय परिधान पहनने के कारण प्रवेश न दिए जाने की शिकायत करते हुए देखे जा सकते हैं। युगल ने रेस्तरां के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।
