Delhi Crime: दिल्ली के करावल में पति ने की पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर आई है। यहां के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है। एक बेटी की उम्र पाँच साल और दूसरी का सात साल बताया जा रहा है। पत्नी और बेटियों की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का जमवड़ लग गय। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद से आरोपी फरार है।
खबर अपडेट हो रही है...
