बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 10 अगस्त 2025 को देश को कई महत्वपूर्ण उपहार प्रदान करेंगे। वे तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
- सुबह 10:30 बजे, प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे।
- इसके बाद वे आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पर बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को जनता को समर्पित करेंगे और स्वयं इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में यात्रा करेंगे।
- पीएम मोदी बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) सभागार में मेट्रो चरण-तीन की आधारशिला रखेंगे।
- दोपहर 2:45 बजे, वे एचएएल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की विशेषताएं
1. बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस:
- प्रमुख स्टेशन: बेंगलुरु, यशवंतपुर, तुमकुर, दावणगेरे, हावेरी, हुब्बलि, धारवाड़, बेलगावी।
2. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस:
- प्रमुख स्टेशन: कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर।
3. अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस:
- यह 881 किमी लंबा सबसे लंबा वंदे भारत रूट है।
- प्रमुख स्टेशन: नागपुर, वर्धा, बडनेरा, शेगांव, अकोला, कोपरगांव, अहिल्यानगर, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे।
विशेषताएं: ये ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलेंगी, इनमें 590 सीटें (7 चेयर कार + 1 एक्जीक्यूटिव चेयर कार) होंगी, टिकट की शुरुआती कीमत ₹1,500 (इकोनॉमी) होगी, और औसत गति 73 किमी/घंटा होगी।
बेंगलुरु येलो लाइन मेट्रो की विशेषताएं
- लंबाई: 19.15 किमी, 16 स्टेशनों पर रूकेगी।
- प्रमुख स्टेशन: आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, कुडलू गेट, बोम्माना हल्ली, होंग्रा सैंड्रा, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, हेब्बा गोदी, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, बोम्मासांद्रा। यह आयोजन बेंगलुरु और अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ेंः 10 अगस्त: दुनिया के सामने पहली बार आया स्पाइडरमैन... कॉमिक बुक से हर घर में बनाई जगह
