सुलतानपुर में सनसनीखेज वारदात: युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने भाई पर लगाया आरोप, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सुलतानपुर,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर अंतर्गत चेरे मिश्र का पुरवा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार, नवनीत कोरी (22) सुबह शौच के लिए घर से निकला था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कुड़वार थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक ने दो महीने पहले शिवानी नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष से विवाद की बात सामने आ रही है। 

मृतक की पत्नी शिवानी ने अपने सगे भाई रजनीश कोरी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा, "घटना की तहकीकात चल रही है। सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम विवाह के बाद परिवारिक विवाद इस हत्या की वजह हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

Asp अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 10 अगस्त 2025 की सुबह थाना कुड़वार पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक युवक नवनीत कोरी उम्र 22 वर्ष को एक रजनीश कोरी नाम के व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है । घटना की वजह जानने की जानकारी की गयी तो इसके बारे में पता लगा कि लगभग 3 माह पूर्व नवनीत कोरी ने रजनीश कोरी की बहन से लव मैरिज की, जिस बात को लेकर दोनों में मन मुटाव रहता था और इस बात को लेकर जब नवनीत कोरी सुबह शौच करने गया था, इस दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक व आरोपी दोनों एक ही जाति-समुदाय के हैं । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है व उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है । परिजनों से तहरीर प्राप्त हो रही है जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने सो रहे पति की आंख में डाला मिर्चा... फिर चाकू से काटकर अलग कर दिया प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर

संबंधित समाचार