Bareilly: लगातार बारिश से रेलवे अलर्ट, नदियों के पुलों पर चौकसी बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे रेलवे ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में रेलवे की ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग विभाग की टीमें तैनात हैं, जो हर घंटे जल स्तर की रिपोर्ट कंट्रोल ऑफिस को भेज रही हैं।

पिछले वर्ष 2024 में इज्जतनगर रेल मंडल के लालकुआं, पीलीभीत-टनकपुर, शाहगढ़-मैलानी और बहेड़ी-भोजीपुरा सेक्शन में बाढ़ के पानी ने कई जगह रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। खासकर शाहगढ़ सेक्शन में 13 दिन तक रेल संचालन बाधित रहा था और ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। इस वर्ष भी लगातार बारिश के कारण नदी किनारे वाले क्षेत्रों में रेलवे को अतिरिक्त निगरानी करनी पड़ रही है।

पीलीभीत, शाहगढ़-मैलानी, बदायूं और बरेली के रामगंगा पुल की 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा रही है। इज्जतनगर मंडल की टीमें उन स्थलों पर विशेष ध्यान दे रही हैं, जहां पिछले साल बाढ़ से ट्रैक को नुकसान पहुंचा था। उधर, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन में रामगंगा, भाखड़ा, बहगुल और गर्रा नदियों में जल स्तर बढ़ने पर भी निगरानी टीमें सक्रिय हैं। इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैक के पास बनी पुलियों और नालियों की सफाई पूरी कर दी है, ताकि पानी जमा न हो और संचालन में बाधा न आए।

संबंधित समाचार