लखीमपुर खीरी: ताबड़ तोड़ सड़क हादसे...क्रेशर व्यपारी समेत चार लोगों की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर समेत जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में शहर निवासी क्रेशर व्यापारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। इससे मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सभी शव उनके परिवार वालों को सौंप दिए हैं।
रविवार की रात करीब नौ बजे शहर के मोहल्ला मोहल्ला संकटा देवी निवासी क्रेशर व्यापारी दिलीप (40) खाना खाकर स्कूटी से टहलने के लिए निकले थे। एलआरपी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे की खबर फैलते ही व्यापारियों और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
दूसरा हादसा थाना खमरिया क्षेत्र में हुआ। गांव खनियापुर रेहरिया में इस समय बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे ग्रामीण अधिकांश समय सड़क किनारे रह रहे हैं। रविवार शाम करीब आठ बजे 55 वर्षीय भगौती प्रसाद अपने पोते रिंकू को खाना देने के लिए सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
तीसरा हादसा थाना फरधान क्षेत्र में हुआ। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया कला निवासी 21 वर्षीय जावेद सोमवार सुबह बाइक से शाहजहांपुर किसी जरूरी काम से जा रहा थे। मोहम्मदी थाना क्षेत्र स्थित कुंभी मिल से करीब एक किलोमीटर आगे पहुंचते ही अचानक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मोहम्मदी सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव दुर्गापुरवा निवासी रामू की 22 वर्षीय पत्नी मंजू देवी रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने ससुर लालाराम और सास गुड्डी देवी के साथ बाइक से मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव शिव नगरा स्थित मायके आई थी। बताते हैं कि रविवार की शाम वह अपने सास-ससुर के साथ बाइक से मोहम्मदी बाजार कुछ खरीददारी कर घर वापस लौट रहीं थी। एक बस की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मोहम्मदी सीएचसी इलाज के लिए भेजा। यहां पर मंजू देवी की मौत हो गई, जबकि ससुर लालाराम और सास गुड्डी देवी को हल्की-फुल्की चोटे आई। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया और उनके परिवार वालों को सौंप दिए है।
