गोरखपुर: विवाद के बाद पति ने की पत्नी निर्मम की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मीरपुर निवासी सोनू सिंह (40) ने घर में रखे सड़क खोदने वाले औजार से झगड़े के दौरान अपनी 30 वर्षीय पत्नी वंदना सिंह की कनपटी पर वार किया। 

वंदना के ससुर अरविंद सिंह उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अरविंद सिंह समेत परिवार के सदस्यों ने वंदना को बचाने की कोशिश की, लेकिन सोनू सिंह उसपर हमला करता रहा। चिलुआताल थाने के प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूचना मिलते ही श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए और तलाश शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि वंदना के पिता की शिकायत के आधार पर सोनू सिंह और उसके पिता अरविंद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सोनू सिंह को मीरपुर से और अरविंद सिंह को मेडिकल कॉलेज परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:-‘थूक जिहाद’ की छाया में सावन, भोपाल में वायरल वीडियो ने बढ़ाई विवादों की आग

संबंधित समाचार