‘थूक जिहाद’ की छाया में सावन, भोपाल में वायरल वीडियो ने बढ़ाई विवादों की आग
भोपाल, अमृत विचार : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में ‘थूक जिहाद’ जैसा विवादित मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक हेलमेट पहने व्यक्ति को बोतल में थूकते हुए और फिर फल विक्रेता को वह बोतल देते हुए देखा गया। फल विक्रेता उसी बोतल के पानी से फलों पर छिड़काव करता नजर आया।
यह वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई और मिसरोद थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘थूक जिहाद’ के साथ-साथ ‘लव जिहाद’, ‘ड्रग्स जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे सामाजिक षड़यंत्रों का हिस्सा बताया। उन्होंने सावन के पवित्र महीने में इस प्रकार की हरकतों को रोकने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
मिसरोद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की तारीख फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो की लोकेशन की पुष्टि कर ली गई है। यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय समुदायों में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ एक सीट की बात नहीं है: ‘वोट चोरी’ के आरोपों को दोहराते बोले राहुल गांधी- अभी पिक्चर बाकी है...
