फंखे से लटका था युवक का शव, तो बेड पर पड़ी युवती की लाश, होटल के कमरे का नजारा देख पुलिस भी रह गई सन्न

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के लालबत्ती चौक स्थित होटल में एक युवक-युवती ने सुसाइड कर लिया। युवक कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला जबकि युवती ने कोई जहरीला पदार्थ निगला था। डायल 112 पर लाशें मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भेज दिया गया। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। 

युवक की पहचान गांव मौजूखेड़ा निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह सैलून में काम करता था। युवती शाहपुरिया गांव की बताई जा रही है। युवती सिरसा के एक कॉलेज में बी एड की दूसरे वर्ष की छात्रा थी। सुरेंद्र और युवती कल से ही होटल में ठहरे हुए थे।

घटना का खुलासा तब हुआ, जब देर रात युवती के परिजन उसे तलाशते हुए होटल पहुंचे। युवक-युवती जिस कमरे में ठहरे थे वह होटल की बिल्डिंग के ऊपर वाले फ्लोर में बना हुआ था। पुलिस ने उस फ्लोर को जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है। 

होटल लीजेंड के मैनेजर के अनुसार सुरेंद्र नाम का युवक सोमवार सुबह होटल में पहुंचा था। उसने अपने साथ एक युवती की आईडी जमा कराकर कमरा नंबर 203 बुक कर लिया। उस समय सिर्फ सुरेंद्र आया था, युवती दोपहर बाद आई। इसके बाद दोनों कमरे में ही थे। उन दोनों ने खाने-पीने की कोई चीज भी ऑर्डर नहीं की, वे सामान अपने साथ ही लेकर आए थे। रात करीब डेढ़ बजे युवती के परिवार के लोग ढूंढते हुए होटल में पहुंचे। 

उन्होंने रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से युवती का नाम लेकर पूछा। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने युवती के परिवार को बताया कि वह एक युवक के साथ कमरा नंबर 203 में ठहरी हुई है। यह सुनकर परिवार के लोग गुस्से में आ गए।

कर्मचारी ने तुरंत डायल 112 पर भी फोन कर दिया। युवती के घर वाले कमरे के बाहर और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कुंडी बंद थी। मैनेजर के अनुसार कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस की टीम भी मौके पर आ गई। उन्होंने भी गेट खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। फिर पुलिस ने गेट तोड़ दिया।

अंदर सुरेंद्र पंखे पर लटका हुआ था और युवती बेड पर पड़ी थी। ऐसा लग रहा था जैसे युवती ने जहर खाया हुआ था। थाना सिविल लाइन इंचार्ज इंसपेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों ने अलग-अलग सुसाइड किया है। 

संभव है कि पहले युवती ने जहर निगला हो और बाद में युवक ने फंदा लगाया या फिर युवक के फंदा लगाने के बाद युवती ने जहर निगला हो। इसके अलावा इस एंगल को भी देखा जा रहा है कि कहीं युवती को जहर देकर युवक ने फंदा तो नहीं लगाया। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।  

संबंधित समाचार