अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, टैरिफ के विरोध में 17 को जलाएंगे डाेनाल्ड ट्रंप का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के विरोध में शहर के व्यापारी अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे। साथ ही 17 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप का पुतला भी जलाएंगे। ये निर्णय मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया।

व्यापार मंडल कार्यालय हजरतगंज में चेयरमैन सुमेर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि रूस से कच्चा तेल खरीदने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टेरिफ) लगा दिया है।

इसका व्यापारी विरोध करते हैं। महामंत्री योगेन्द्र सिंह ने व्यापारियों से कोका कोला, फैंटा, पैप्सी, थम्सअप, डोमिनोज पिज्जा, कोलगेट जैसे अनेक अमेरिकी सामान का अपनी दुकान, रेस्टोरेंट में बिक्री न करने और बहिष्कार करने की अपील की।

बैठक कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि के प्रस्ताव एवं स्मार्ट मीटर का विरोध किया। बिजली के दामों में बढ़ोतरी व स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा।

व्यापार मंडल के विधि संयोजक अधिवक्ता शैलेन्द्र शर्मा को अवध बार एसोसिएशन लखनऊ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने पर व्यापारियों ने फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने हनुमान जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर चेयरमैन सुमेर अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, संगठन मंत्री श्याम मिश्रा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : आम के निर्यात में कमी के चलते पैक हाउस का घाटा, सब्जियों के एक्सपोर्ट की योजना

संबंधित समाचार