यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, कई यात्री घायल
गोंडा, अमृत विचार: गोंडा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस बस बुधवार की भोर में आगरा एक्सप्रेस वे पर नादौता के पास डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गयी और सड़क की दूसरी लेन पर जाकर पलट गयी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7.jpg)
बस में यात्रा कर रहे वजीरगंज निवासी आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम दिल्ली जाने के लिए वह वैशाली एक्सप्रेस बस पर सवार हुए थे। बुधवार की भोर में जब बस आगरा एक्सप्रेस पर नादौता के समीप से गुजर रही थी तभी बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। बस अपनी पूरी रफ्तार पर थी।
अचानक वह अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसे पार करते हुए दूसरी साइड की सड़क पर जाकर पलट गयी। पलटने के बाद बस सड़क पर कई मीटर तक घिसटती रही। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक भाग खड़े हुए। वह बस का शीशा तोड़कर किसी तरह से बाहर निकले। इसी दौरान पुलिस आ गयी और यात्रियों को बस से बाहर निकाला तथा घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
यात्रियों को बीच रास्ते में उतार गयी बस, वैशाली की दूसरी बसों में भी नहीं मिली जगह
यात्री आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने यात्रियों को स्थानीय बसों में बिठाकर उन्हे उनके गंतव्य के लिए रवाना किया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बस चालक ने सभी यात्रियों को बीच सड़क उतार दिया। इसी दौरान वैशाली एक्सप्रेस की कई बसें उसी रास्ते से निकली लेकिन किसी भी बस चालक ने दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों का हाल पूछना भी मुनासिब नहीं समझा।
ये भी पढ़े : NCC कैडेट्स ने निकाली 21 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, DM CDO ने दिखाई हरी झंडी
