NCC कैडेट्स ने निकाली 21 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, DM CDO ने दिखाई हरी झंडी
गोंडा, अमृत विचार: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के क्रम में बुधवार को एनसीसी बटालियन की तरफ से 21 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीएम प्रियंका निरंजन व सीडीओ अंकित जैन इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि तिरंगा यात्रा अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसमें हर वर्ग, हर आयु के लोगों की सहभागिता है। बीएसए विभाग से लेकर डीआईओएस, विभिन्न कालेज, एनसीसी कैडेट्स की तरफ से आज 21 किमी तिरंगा रैली निकाली गयी।
विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग दिनों में रैली निकाली जा रही है जिसमें छात्र छात्राओं, सिविल सोसाइटी व आम नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, टैरिफ के विरोध में 17 को जलाएंगे डाेनाल्ड ट्रंप का पुतला
