लखीमपुर खीरी: लव जिहाद मामले में पुलिस की ढिलाई पर कोतवाली में हंगामा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लव जिहाद के एक मामले ने मंगलवार रात कोतवाली को हंगामे का मैदान बना दिया। युवती की बरामदगी में देरी और गुमशुदगी दर्ज करने पर परिजनों ने समर्थकों के साथ कोतवाली का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनकी मिश्राना चौकी इंचार्ज से काफी नोकझोंक हुई। उधर लव जिहाद के विरोध में विहिप ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। घरवालों ने सदर कोतवाली पुलिस पर युवती की बरामदगी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। एसपी ने 24 घंटे में युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ।
शहर निवासी एक युवती को दूसरे समुदाय का थरवरनगंज निवासी समीर अहमद बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़ित परिवार ने उसी दिन पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर युवती को बरामद करने की मांग की थी, लेकिन दो समुदायों के बीच का मामला होने के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही युवती को बरामद करने के लिए कोई कदम उठाए। पुलिस की कार्यशैली से नाराज युवती के परिजन तमाम लोगों के साथ मंगलवार की रात सदर कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की साजिश रची, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
हंगामे के दौरान चौकी इंचार्ज मिश्राना अजीत कुमार सिंह से परिजनों की तीखी बहस हुई और लोग कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। पीड़िता की मां का सीधा आरोप है कि कोतवाली सदर और मिश्राना चौकी इंचार्ज आरोपी पक्ष के दबाव में हैं, इसलिए कार्रवाई जानबूझकर टाली जा रही है। अगर पुलिस शुरू से सक्रिय होती, तो मेरी बेटी आज मेरे पास होती। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें हटाया और जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया। बुधवार को गुस्साए परिजन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी संकल्प शर्मा से मिले।
विहिप के प्रांतीय आचार्य संजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर में एक साल के भीतर 200 से अधिक हिंदू लड़कियां इस्लामिक जेहाद का शिकार हुई हैं। 2 अगस्त को सब्जी मंडी से समीर अहमद नामक युवक ने युवती को भगाया, लेकिन समय रहते कोतवाली और मिश्राना चौकी पुलिस कार्रवाई करती तो यह तनाव नहीं बढ़ता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र युवती बरामद नहीं की गई तो हिंदू समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। एसपी से मिलने वालों में विनोद गुप्ता, गीता गुप्ता, देवब्रत पांडे, अरुण सिंह, अमित गुप्ता, विनोद वर्मा, हर्ष चौहान, हर्षित मिश्रा, देवी मिश्रा समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे। हिंदू संगठनों के अरुण सिंह, अमित गुप्ता, विनोद वर्मा, हर्ष चौहान, हर्षित मिश्रा, देवी मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
