बेटे पर फूटा पत्नी का गुस्सा, शराबी पिता ने तीन साल के बच्चे को छत से नीचे फेंक मार डाला
मैनपुरी, अमृत विचार : मैनपुरी जनपद में दोपहर की कड़ी धूप के बीच घर की छत पर शुरू हुई कहासुनी अचानक चीखों में तब्दील हो गई।जहां शराब के आदी पिता राजबहादुर ने पत्नी से झगड़े के दौरान अपने तीन साल के बेटे ललित को छत से नीचे फेंक दिया। नीचे आंगन में अफरा-तफरी मच गई। परिवारजन आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में खामोशी और गुस्से की लहर दौड़ गई।
पुलिस के मुताबिक, बिछवां थाना अंतर्गत चिटौआ गांव निवासी राजबहादुर शराब पीने का आदी है। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले वह पत्नी को उसके मायके से बुलाकर लाया था। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दम्पती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान उसका तीन साल का बेटा ललित अपनी आंखों के सामने मां को पिटता देख रहा था, तभी वो मां के पास पहुंचा और रोने लगा। झगड़ा बढ़ने पर राजबहादुर ने बेटे ललित को छत से नीचे फेंक दिया।
बच्चे के छत से गिरने के बाद परिवार में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन मासूम ललित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- ऑनलाइन प्यार का जाल : सारनाथ की सादगी में छिपा एक घिनौना चेहरा, इस तरह वाराणसी पुलिस के चढ़ा हत्थे
